MCQ TEST PRACTICE FOR CLASS - V HINDI


 
START TEST 👇👀👍

REVISION  - 1

1. बच्चे क्या रचना चाहते है ?



... Answer is क) 
इतिहास

2. बच्चे धुन के पक्के _______ के सच्चे है |



... Answer is ख)
मन


3. पावन का पर्यावाची शब्द है



... Answer is ग)
पवित्र


4. व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है |



... Answer is ख)
गंगा


5. हम बालक है ________ साहसी आगे बढ़ते जाएंगे |



... Answer is क)
वीर


6. गाँव में क्या बनाने की तैयारी शुरू हो गई ?



... Answer is ग)
लाईब्रेरी


7. लाला पटेल कहाँ के रहने वाले थे ?



... Answer is क)
गुजरात


8. साक्षर शब्द का विलोम शब्द है |



... Answer is ख)
निरक्षर


9. दिए गए वाक्यांश के लिए सही शब्द है --> जो खेती करता हो -



... Answer is क)
किसान


10.हुकुम का समानार्थी शब्द है -



... Answer is क)
आदेश


11) लाला पटेल गाँव के बुजुर्ग थे | सब ______ बात मानते थे |



... Answer is ग)
उनकी


12) किसकी कटि में घड़ी लटकती रहती थी ?



... Answer is ख)
बापू की


13) जीवन भर भटकने के बाद भी क्या नहीं मिल पता है ?



... Answer is ग)
समय


14) उपचार करने से हम क्या पा लेते है ?



... Answer is ख)
स्वास्थ्या


15) सदा समय को खोने वाला कर कर मल-मल ___________



... Answer is ग)
पछताता



REVISION  - 2

16) गुलीवर टापू पर काम करता था |यह वाक्य है -


... Answer is ख)
गलत


17) गुलीवर को क्या करना अच्छा लगता था ?



... Answer is ख)
यात्राएँ


18) निम्न में से किस शब्द में अनुस्वार का प्रयोग किया गया है -



... Answer is ग)
चिंता


19) कहाँके निवासी बड़े अच्छे गणितज्ञ थे ?



... Answer is क)
लिलिपुट


20) राजा का महल - इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है |



... Answer is ख)
राजमहल


21) गुलीवर को गाड़ी में लादने में कितने घंटे लगे ?



... Answer is ग)
चार घंटे


22) निपुण का समानार्थी शब्द है -



... Answer is ख)
कुशल


23) लिलिपुट के लोगों की ऊँचाई कितनी थी ?



... Answer is क)
छह इंच


24) रात में उन पर चमकता ___________ भी |



... Answer is ग)
चाँद


25) पौधा शब्द में कौन - सा लिंग है ?



... Answer is ख)
पुल्लिंग


26) फूल भौरें को क्या पिलाता है ?



... Answer is क)
रस


27) छेदकर काँटा किसी की उँगलियाँ (पंक्ति में से क्रिया शब्द चुनिए |



... Answer is ग)
छेदकर


28) ' अनूठा ' का समानार्थी शब्द है -



... Answer is ख)
अनोखा


29) निशा और रात्रि निम्नांकित में से किसके पर्यायवाची शब्द है -



... Answer is ग)
रात


30) कौन वस्ता फाड़ देता है -



... Answer is क)
काँटा



हिंदी व्याकरण  - 1

31) भाषा को नियमो में बांधकर शुद्ध रूप कौन प्रदान करता है ?



... Answer is ग)
व्याकरण


32) पत्र लिखना - इस उदाहरण में भाषा का कौन- सा रूप है ?



... Answer is क)
कलिखित भाषा


33)हिंदी भाषा की लिपि है -



... Answer is ख)
देवनागरी


34) हिंदी वर्णमाला में कुल कितने वर्ण है ?



... Answer is ग)
52


35) संयुक्त व्यंजन से बना शब्द कौन-सा है ?



... Answer is ग)
त्रिशूल


36) अ,इ,उ,तथा ऋ _______ स्वर है |



... Answer is ख)
ह्रस्व स्वर


37)' विद्यार्थी ' शब्द में कुल कितनी ध्वनियाँ है ?



... Answer is ग)
आठ


38) अर्थ के आधार पर 'वोटी' शब्द है -



... Answer is क)
निरर्थक


39) 'रात्रि' शब्द है -



... Answer is क)
तत्सम


40) वर्णों के सार्थक मेल से क्या बनते है |
[यह वाक्य है -]


... Answer is ख)
गलत


41) उत्पत्ति के आधार पर शब्द _________ प्रकार के होते है =



... Answer is क)
चार


42) जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -



... Answer is ग)
पर्वत


43) यह लालकिला है | [इस वाक्य में रेखांकित शब्द है ]



... Answer is क)
संज्ञाा


44) गन्ने में ________ होती है |



... Answer is ख)
मिठास


45) व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -



... Answer is क)
दिल्ली



हिंदी व्याकरण  - 2

46)हिंदी भाषा में वचन ______ प्रकार के होतें है |



... Answer is क)
दो


47) आंसू, हस्ताक्षर, बाल और प्राण शब्दों का प्रयोग सदा _______ में होता है |



... Answer is ख)
बहुबचन


48) 'छात्र' शब्द का बहुवचन है |



... Answer is ख)
छात्रगण


49) ______ दौड़ रहे है |



... Answer is ख)
घोड़े



विलोम शब्द

50) 'अमृत' का विलोम है -



... Answer is ग)
विष


51) 'आशा' का विलोम है -



... Answer is क)
निराशा


52) 'हानि' का विलोम है |



... Answer is ख)
लाभ



पर्यावाची शब्द

53) 'कपडा' का सही पर्यायवाची शब्द है -



... Answer is क)
वस्त्र


54) 'पर्वत' का सही पर्यायवाची शब्द है -



... Answer is ग)
गिरि


55) 'दिन' का सही पर्यायवाची शब्द है -



... Answer is क)
दिवस


56) 'माता' का सही पर्यायवाची शब्द है -



... Answer is क)
जननी



वाक्यांशों के लिए एक शब्द

57) जो परीक्षा में पास हो -



... Answer is ख)
उत्तीर्ण


58) जिनकी उपमा न हो -



... Answer is क)
अनुपम


59) जो सत्य बोलता हो -



... Answer is ख)
सत्यवादी


60) जो ईश्वर को मानता हो -



... Answer is ख)
आस्तिक

No comments:

Post a Comment